15 महीने यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप फ्री | YouTube Premium Membership Free 2022

यूट्यूब प्रीमियम क्या है, यूट्यूब प्रीमियम के फायदे, प्रीमियम मेम्बरशिप कैसे अप्लाई करें, यूट्यूब पर ads नहीं आएगी, यूट्यूब म्यूजिक ads फ्री (YouTube Premium Membership Free , Benefits of YouTube Premium, YouTube and YouTube Music Ads Free)

हेलो मनीलूट के मेंबर्स उम्मीद है की आप अच्छे होंगे, आपके लिए नए ऑफर लेके आया हु यूट्यूब प्रीमियम मेमबरशिप फ्री 15 महीने के लिए, बिलकुल फ्री तो नहीं है क्योकि 10 रुपये की पेमेंट करनी होगी| 15 महीने यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप के लिए 10 रुपये देना एक तरह से फ्री ही है|

यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप फ्री (YouTube Premium Membership Free)

YouTube Premium Membership के एक महीने की सब्सक्रिप्शन की कीमत 129 रुपये है, लेकिन अभी आपको एक बार 10 रुपये पेमेंट करनी है और 3 महीने की मेम्बरशिप तुरंत मिल जायेगी, 3 महीने की यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप 10 रुपये में लेने के बाद एक ऑफर एक्टिव हो जायेगा YouTube Premium Refer and Earn हर रेफर पर एक महीने का यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप फ्री मिलेगा, रेफर करने की लिमिट 12 है|

कुल 12 रेफर करेंगे तो आपको 12 महीने का फ्री मेम्बरशिप मिल जायेगा और 3 महीने का मेम्बरशिप मिला के हो गये 15 महीने| ये ऑफर ऑफिसियल यूट्यूब के तरफ से लॉन्च किया गया है| जब आप रेफर करेंगे तो आपको एक महीने का फ्री मेम्बरशिप मिलेगा और जिसे आपने रेफर किया है उसे 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप फ्री मिलेगा|

यूट्यूब प्रीमियम के फ़ायदे (Benefits of YouTube Premium)

यूट्यूब फ़ीचर्स यूट्यूब प्रीमियम के फायदे
यूट्यूब एप्प 1. यूट्यूब एप्लीकेशन में एड्स नहीं आएगी|
2. अप्प बैकग्रॉउंड में चलेगा, कोई दूसरा एप्प चला रहे तो भी यूट्यूब वीडियो चलेगा| स्क्रीन बंद में भी वीडियो चलेंगे|
यूट्यूब म्यूजिक यूट्यूब एप्प की तरह एड्स नहीं आएंगे, गानें बैकग्राउंड और स्क्रीन बंद रहने पर भी चलेंगे| गानें डाउनलोड करके ऑफलाइन सुन सकते है|
यूट्यूब टीवी यूट्यूब टीवी फ्री में देखने मिलेगा वो भी बिना एड्स के|
यूट्यूब किड्स यूट्यूब किड्स 13 साल तक के बच्चो के लिए प्रीमियम कॉन्टेंट फ्री मिलेगा वो भी फ्री एड्स के साथ|

यूट्यूब प्रीमियम फ्री मेम्बरशिप अप्लाई कैसे करे? ( How to apply YouTube premium membership free?)

यूट्यूब प्रीमियम अप्लाई करने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करे, मैं इसलिए मना कर रहा हु की ऑटो रिन्यूअल कैंसिल करना अगर भूल गए तो आपके पैसे ऑटो ना कटे, इसलिए हर स्टेप को अच्छे से पढ़े|

1) 10 रुपये का Google play गिफ़्ट कार्ड खरीद लीजिये अमेज़न से, निचे दिए गए लिंक क्लिक करके, इसी गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप लेने में करेंगे|

2) लिंक ओपन करने के बाद 10 रुपये दाल कर पेमेंट कर दीजिये, Google Play गिफ्ट कार्ड कोड मिल जायेगा वही Redeem बटन पर क्लिक कीजिए, आप पहुंच जायेंगे Google Play Store पर add और confirm बटन पर क्लिक कर देना है| 10 रुपये गूगल प्ले स्टोर में ऐड हो गए|

google play gift card kaise aur kaha kharide

3) दूसरी लिंक से आप पहुंच जायेंगे YouTube Premium Membership Free पेज पर|

4) पेज पर पहुंचने के बाद Get YouTube Premium बटन क्लिक कीजिये, अगले स्टेप में Subscribe पर क्लिक कीजिये|

youtube premium membership free
youtube premium refer and earn

5) आप से आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड पूछेगा कन्फर्म करने के लिए, कन्फर्म करते ही YouTube Premium Membership Free तुरतंत एक्टिव हो जायेगा| 3 महीने एड्स फ्री यूट्यूब का मजा लीजिये|

अन्य पढ़े : बच्चों के डायपर फ्री में आर्डर करें

यूट्यूब प्रीमियम रेफर एंड अन्‌ (YouTube Premium Refer & Earn)

1) पहले यूट्यूब एप्प खोल लीजिये, ऊपर दाई ओर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कीजिये|

2) फिर क्लिक कीजिये Your Premium Benefits पर|

3) आपको दिखेगा Get up to 12 bonus months बैनर, उसपे क्लिक क्र्रेंगे तो आपको रेफरल लीक या इन्वाइट लिंक मिलेगा जिसे अपने दोस्तों को शेयर कर के 12 महीने तक का यूट्यूब प्रीमियम ले पाएंगे| और आपके दोस्त को 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम मिलेगा|

Leave a Comment